BEd Entrance Exam 2024: Exam Date, Eligibility & Fee, Apply Online की जानकारी

BEd Entrance Exam 2024: बिहार में Lalit Narayan Mithali University, Darbhanga के द्वारा Bed Entrance Exam 2024 के लिए Online आवेदन फॉर्म मई या जून 2024 में शुरू होने वाले है। इच्छुक उमीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाईट से अपना BEd Entrance Exam 2024 परीक्षा फॉर्म को भर सकता है। जाने इसके बारे में

BEd Entrance Exam 2024 online date
BEd Entrance Exam 2024 online date

bed entrance exam 2024/ bihar bed entrance exam 2024 / bed entrance exam 2024 date in bihar / bihar bed entrance exam 2024 syllabus / bed entrance exam 2024 syllabus/ bed entrance exam 2024 form date

Table of Contents

Bihar BEd Notification 2024 Latest Update

बिहार के युवा छात्र सरकारी और निजी कॉलेज में 4 साल का BEd Entrance Exam 2024 का कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षा के Notification का इंतजार कर रहे है। जो उमीदवार इस कोर्स के लिए अपनी योग्यता को पूरा करते है, वे सभी यूनिवर्सिटी की वेबसाईट https://biharcetbed-lnmu पर जाकर BEd Entrance Exam 2024 का फॉर्म भर सकते है,

परीक्षा का नामBihar B.Ed. Common Entrance Exam 2024 
आयोजित कराने वालाLalit Narayan Mithali University, Darbhanga, Bihar
आवेदन कब शुरू होंगेइसकी अभी कोई अपडेट नहीं है।
परीक्षा कब हैमई/ जून
आधिकारिक वेबसाईट लिंकhttps://biharcetbed-lnmu.in/

अगर आप 4 साल के BEd कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर विज़िट कर सकते है। फॉर्म को भरते समय आपको अपने सभी दस्तावेज, मार्कशीट , आइडी कार्ड ओर सभी जरूरी जानकारी को फॉर्म में भरना होगा। इसके बाद आपको परीक्षा शुल्क भी देना होगा। विधार्थी को इस बात की जानकारी होना जरूरी है की 4 साल के BEd कोर्स के लिए जरूरी शर्ते क्या है।

Bihar BEd कोर्स के लिए जरूरी योग्यता

BEd कोर्स की परीक्षा में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा BEd Entrance Exam 2024 की परीक्षा देने के लिए 55% मार्क्स के साथ आपने University Grant Commission Recognised institution के साथ में Bachelor’s की डिग्री पास की हो। इसके अलावा वो उमीदवार जो reserved category में आते है। उनके लिए Bachelor’s डिग्री में 50% अंक होने चाहिये।

वे सभी उमीदवार जो Bihar B.Ed. Entrance Exam 2024 के सभी मापदंडों को पूरा करता है, वह यूनिवर्सिटी की वेबसाईट से अपना Bihar BEd कोर्स की परीक्षा का फॉर्म भर सकता है।

Bihar BEd Application फॉर्म की फीस कितनी है।

Bihar B.Ed. Common Entrance Test 2024 का फॉर्म भरने वाले सभी छात्रों को ₹1000 आवेदन शुल्क देना होगा। लेकिन यह शुल्क सिर्फ General उमीदवारों के लिए लागू है।

इसके अलावा महिलाये ओर ews, obc के उमीदवार को Bihar B.Ed. Common Entrance Test 2024 को फॉर्म भरने के लिए सिर्फ ₹750 को भुगतान देना होगा। ओर वे छात्र जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से आते है उनको सिर्फ आवेदन शुल्क के नाम पर 500 रुपए ही देने होंगे।

Read More:- B.Ed Time Table 2024 Download Pdf (BA. Bed. Bsc Bed Part 1st/2nd Year) Exam Date sheet डाउनलोड करे  

Bihar B.Ed. Entrance Exam में भाग लेने वाली यूनिवर्सिटी की लिस्ट

नीचे बताई गई सभी यूनिवर्सिटी Bihar B.Ed. Common Entrance Test 2024 में भाग लेने वाली है।

  • Purnea University, Purnea, बिहार
  • Tilka Manjhi Bhagalpur University, Bhagalpur बिहार
  • Veer Kunwar Singh University, Ara बिहार
  • Magadh University, Bodh Gaya बिहार
  • Maulana Mazharul Haque Arabic and Persian University, Patna बिहार
  • Munger University, Munger बिहार
  • Patliputra University, Patna बिहार
  • Patna University, Patna बिहार
  • Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga बिहार
  • Aryabhatta Knowledge University, Patna बिहार
  • Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur बिहार
  • Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepura बिहार
  • Jai Prakash University, Chapra बिहार

Bihar BEd CET 2024 का फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

Bihar B.Ed. Common Entrance Test 2024 के लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ने वाली है, जिनके बारे में हमने नीचे एक लिस्ट दी है।

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Signature 
  • जाती प्रमाण पत्र
  • Transfer Certificate दस्तावेज
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • Disability Certificate 
  • 10वी, 12वी ओर Graduation की मार्कशीट
  • इसके अलावा अन्य कोई जिसका लाभ आप लेना चाहते हो।

Bihar BEd Exam Date 2024/ जाने बिहार बीएड की परीक्षा कब है

यूनिवर्सिटी ने अभी तक Bihar BEd Entrance Exam 2024-25 के लिए परीक्षा की डेट जारी नहीं की है, लेकिन खबरों के अनुसार BEd Entrance Exam की परीक्षा मई या फिर जून में होना तय है। जब भी Lalit Narayan Mithali University, Darbhanga के द्वारा Bihar BEd CET 2024 परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाती है। उसके बाद हम इस पेज को अपडेट कर देंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे रहने वाली है।

Bihar b ed Entrance Exam Pattern 2024 PDF Download/ Bihar B.Ed Syllabus को देखे

Bihar B.Ed. Common Entrance Test 2024 की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा का समय 02 घंटे का रहने वाला है। जिसमे आपसे 120 multiple-choice questions (MCQs) पूछे जाएंगे। आपको प्रश्नों के उत्तर ध्यान से देने है, क्योंकि परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। ओर प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

Bihar BEd CET 2024-25 के लिए आवेदन कैसे करे?

Bihar BEd CET 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है, योग्य उमीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाईट से Bihar b ed Entrance Exam Pattern 2024 का फॉर्म भर सकते है। फॉर्म को भरने का तरीका नीचे बताया गया है।

  • Bihar B.Ed. Entrance Exam का फॉर्म भरने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाईट https://biharcetbed-lnmu.in/ विज़िट करे।
  • होम पेज पर ‘Bihar B.Ed. Common Entrance Test 2024 का लिंक पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
  • अपनी सभी जानकारी को भरे।
  • अपने photographs and signatures को जरूरी साइज़ में अपलोड करे।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करे।

इस तरह से आप हमारे बताए तरीके का पालन करके Bihar BEd CET 2024-25 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Bihar bed Entrance Exam 2024 FAQ

Bihar bed Entrance Exam 2024 का फॉर्म कब आएगा?

इसका अनलाइन फॉर्म मई जून में शुरू हो सकते है।

Bihar bed Entrance Exam 2024 फॉर्म कैसे भरे।

Bihar bed Entrance Exam का फॉर्म भरने का तरीका ऊपर पोस्ट में दिया गया है।

Bihar BEd CET 2024-25 परीक्षा कब है?

Bihar bed Entrance Exam की परीक्षा फॉर्म भरने के 2 मन्थ बाद होने वालाई है। जिसकी अपडेट अभी आई नहीं है।

Leave a Comment