Bihar Stet Admit Card 2024 Download Direct Link | Syllabus,Question Pattern

Bihar Stet Admit Card 2024 बिहार एसटीईटी के पेपर दिनाक 18 से 29 मई 2024 तक होंगे। बिहार एसटीईटी की परीक्षा दो पारियों मे होगी। आपको बिहार एसटीईटी परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए Bihar Stet की ऑफिसियल वेबसाईट से secondary.biharboardonline.com डाउनलोड कर सकते हो। जिसकी प्रोसेस आपको नीचे ब्लॉग पोस्ट मे दी गयी है।

Bihar Stet Admit Card 2024
Bihar Stet Admit Card 2024
परीक्षा का नामबिहार एसटीईटी परीक्षा 2024
परीक्षा एजेंसीबिहार विद्यालय परीक्षा समिति  
प्रवेश पत्रsecondary.biharboardonline.com
परीक्षा की तिथि 18 मई से 29 मई 2024
ऑफिसियल वेबसाईटsecondary.biharboardonline.com
परीक्षा मोडऑफलाइन

Bihar STET Admit Card 2024 Out

बिहार एसटीईटी की परीक्षा इस वर्ष 2 पारियों मे सम्पूर्ण होगी और यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। इस बार बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी ) 2024 परीक्षा मे कुल 5,96,931 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है,और इसमे से 3,59,489 उम्मीदवार पेपर 1 परीक्षा में और 2,37,442 उम्मीदवार पेपर 2nd परीक्षा में छात्र उपस्थित होंगे।

Bihar STET Exam Date 2024

आयोजनदिनांक
BSEB STET Paper 1 प्रवेश पत्र11 मई 2024
STET Paper 118 मई से 29 मई 2024 तक
BSEB STET Paper 2 प्रवेश पत्रजून 2024 (पहला सप्ताह)
STET Paper 218 जून से 20 जून 2024 तक

How To Download Bihar STET 2024 Admit card

  • स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com ओपन करनी है।
  • स्टेप 2:-अब आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
  • स्टेप 3 :-आपको पंजीकृत आईडी मे आपको आपका मोबाइल नंबर ही डालना है क्युकी पंजीकृत आईडी मे मोबाईल नंबर ही मान्य है। और आपको जन्म तिथि विवरण भी देना होगा।
  • स्टेप 3 :-अब आप BSEB STET Admit Card Download करने के लिए पुनर्प्राप्त पंजीकरण आईडी का उपयोग कर सकते हैं।

और पढ़ें:

Bihar STET 2024 Syllabus

Bihar STET 2024 का Syllabus पेपर- I (माध्यमिक) के अंतर्गत आने वाले विषयों के लिए राज्य विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम और पेपर- II (उच्च माध्यमिक) के अंतर्गत आने वाले विषयों के लिए राज्य विश्वविद्यालयों में स्नातक (प्रतिष्ठा) स्तर का पाठ्यक्रम रहेगा।

Bihar STET 2024 Question Pattern

इस वर्ष बिहार एसटीईटी का पेपर मे कुल 150 प्रश्न आएंगे और यह परीक्षा 150 अंकों की होगी । इस बार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों में 100 अंक निर्दिष्ट विषय वस्तु से होंगे तथा 50 अंक शिक्षण कौशल एवं अन्य दक्षताओं पर आधारित होंगे।

आधिकारिक वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com

Bihar STET 2024 FAQ

बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड कर सकते है ?

आप ऑफिसियल वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

2024 में बिहार में STET परीक्षा क्या है?

Bihar स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 2024 में दो पारियों मे Bihar STET आयोजित करेगा। BSEB ने बिहार STET 2024 परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है परीक्षा का पहला चरण 1 से 20 मार्च, 2024 तक आयोजित किया जाएगा और इसका दूसरा चरण 10 से 30 सितंबर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

Conclusion

हमने आपको इस पोस्ट मे Bihar STET 2024 Admit Card को केसे डाउनलोड करना है और साथ मे हमने आपको इस परीक्षा के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है आप आगे आने वाले किसी भी परीक्षा की जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चेनल को जोईन कीजिए |

Leave a Comment