Haryana Board Exam Result 2024, HBSE Class 10th 12th Results जारी कर दिया गया

Haryana Board Exam Result 2024 कब जारी होगा? इस बात की चिंता हरियाणा के उन बच्चों को है, जिन्होंने Haryana Board Exam 2024 की परीक्षा दी थी। लेकिन अब छात्र Haryana Board Exam Result 2024 को देख सकते है। High School Xth and XIIth की बोर्ड परीक्षा समाप्त के बाद HBSE बोर्ड ने विधार्थीयो की कॉपीया जाँचना शुरू कर दिया था। जो लगभग पूरी हो चुकी है। जिस से छात्र बोर्ड की वेबसाईट से Haryana Board 10th Class Result 2024 को देख सकते है।

Haryana Board Exam Result 2024
Haryana Board Exam Result 2024

Haryana Board 10th Result 2024 को जारी करने की तारीख का ऐलान कर सकता है। कुछ समय पहले हरियाणा बोर्ड ने क्लास 10वी ओर 12वी की परीक्षा का आयोजन करवाया था, जिसके बाद छात्र अपना रिजल्ट देखना चाहते है, लेकिन रिजल्ट को देखने के लिए आपके पास बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर का होना जरूरी है। Haryana Board के बारे में नई अपडेट के लिए इस पोस्ट को पूरा पढे।

Table of Contents

Haryana Board Exam Result 2024 को देखे

सूत्रों के मुताबिक मई 2024 में Haryana Board Exam Class 10th and Class 12th के छात्रों का जारी किया जा सकता है। पिछले साल की तरह ही इस बार भी Haryana Board Exam Result 2024 को toper लिस्ट के साथ में जारी किया जायेगा। अधिक जांकरी के लिए नीचे पोस्ट को पढे।

Name of Education BoardBoard of School Education, Haryana
Name of ResultHaryana Board Secondary and Senior Secondary Exam Result
StatusTo be Declared
HBSE Results 2024 Expected DateMid of May, 2024 (Tentative)
Mode of Result DeclarationOnline
Board WebsiteBseh.org.in

Haryana Board Exam Result 2024 की जानकारी

Haryana Board पहले चंडीगढ़ से संचालित होता था, लेकिन साल 1981 में इसे बदल कर Bhiwani में सिफ्ट किया गया, Board of School Education Haryana को साल 1969 में Haryana Act No. 11 के तहत बोर्ड की शुरुआत की गई, बोर्ड की मुख्य जिम्मेदारी Secondary and Senior Secondary education system को मैनेज करना है।

Haryana Board Exam Result 2024, 10th 12th Exam Results देखे

साल 2024 की परीक्षा में दोनों कक्षाओ के छात्रों ने भारी संख्या मे बोर्ड की परीक्षा दी है। बोर्ड की परीक्षा देने के बाद छात्र अपने परिणाम की प्रतीक्षा करने लग जाता है। वो सोचने लगते है की उनका परिणाम क्या रहने वाला है। हालांकि विधार्थीयो को प्रतीक्षा करनी चाहिए। Haryana Education बोर्ड जल्द ही Haryana Board Exam Result 2024 की घोषणा करने वाला है।

BSEH Bhiwani Board Class 10th Result 2024 की जानकारी

Haryana Board of School Education जिसे लोग Board of School Education, Bhiwani के नाम से भी जानते है। जिसकी शुरुआत Haryana सरकार के द्वारा की गई थी। यह बोर्ड राज्य का सबसे बड़ा बोर्ड है जो Class 10th and 12th की परीक्षा आयोजित करवाता है। हर साल राज्य के युवा छात्र Class 10th and 12th की परीक्षा देने के लिए बोर्ड exam के लिए आवेदन करते है।

Read More:PSEB Class 10th Result (OUT), Punjab Board Class 10th Result Download at  @pseb.ac.in.

BSEH बोर्ड ने 27 फरवरी से 25 मार्च 2024 तक Class 10th की परीक्षा को पूरी करवाया था। परीक्षा में बडी संख्या में छात्रों ने भाग लिया था। विधार्थी अब Haryana Board Class 10th Result 2024 की प्रतीक्षा कर रहे है।

bseh.org.in 10th Class Results 2024 देखे

जैसा की हम साभी जानते है की विधार्थी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए दिन रात मेहनत करते है। क्योंकि उनका यह प्रयास उनकी आगे की शिक्षा को निर्धारित करता है। जिसके नतिजन छात्र HBSE 10th Board Result 2024 का इंतजार कर रहे है। विधार्थीयो से अनुरोध है की आप इस पोस्ट पर आते रहे , जब बोर्ड के द्वारा रिजल्ट की घोषणा कर दी जाती है। उसकी बाद उसकी अपडेट इस पोस्ट में दे दी जायेगी।

Haryana Board Score Card/ Results 2024 : Important Dates की जानकारी

बोर्ड का नामBoard of  School Education Haryana
Article CategoryHaryana Board Result 2024
Exam NameClass 10th/12th की परीक्षा
Exam Session2023-24 के लिए
Result StatusTo be Released
HBSE 10th Result Declaration DateAnnounced Soon
HBSE 12th Result Declaration DateAnnounced Soon
HSC & SSC Exam DatesFeb 2024 – March 2024

Haryana Board Exam Result 2024 को कैसे डाउनलोड करे?

Haryana बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले देखने के लिए आप निम्न स्टेप्स का पालन करके HBSE 10th Result को देख सकते है:-

  • सबसे पहलेआपको HBSE की official वेबसाईट https://bseh.org.in/ पर जाना है।
  • इसके बाद आपको Results के ऑप्शन पर जाना है।
  • इसके बाद आपको Class 10th or Class 12th का चयन करना है।
  • आपको अपनी academic साल का चयन करना है।
  • अपना रोल नंबर डालना है।।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे।
  • स्क्रीन पर आपको BSEH Bhiwani Board Class 10th Result 2024 दिखाई देगा।
  • अपना स्कोर कार्ड को देखना है। ओर अपनी सभी जानकारी का मिलान करना है।
  • इसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोड या फिर प्रिन्ट करना है।

इस तरह से आप भी Haryana Board 10th or 12th class result को आसानी से देख सकते है।

HBSE Exam Result 2024 देखने के लिए जरूरी लिंक

HBSE Exam Result को देखने के लिए डायरेक्ट लिंक आपको नीचे टेबल में दिया गया है,

Haryana Board Exam SchemeDate Sheet
Check HBSE Exam Result 10th ClassAvailable Soon
Check HBSE Exam Result 12th ClassAvailable Soon
Official websitehttp://www.bseh.org.in/home/

Haryana Board Exam Result 2024 FAQ

Haryana Board Exam Result 2024 कब जारी होगा?

मई 2024 में Haryana Board Exam Result 2024 को जारी किया जा सकता है। जिसे आप वेबसाईट से देख सकते है।

Haryana Board Exam Result 2024 कैसे डाउनलोड करे?

Haryana Board Exam Result 2024 को देखने के ऊपर पोस्ट में बताया गया है।

Leave a Comment