ITI Admission 2024 Apply Online, Eligibility Criteria, Application Fee

ITI Admission 2024 Apply Online: राजस्थान के DTE विभाग के द्वारा सत्र 2024-25 में  ITI trade certificate courses के लिए आवेदन फॉर्म 15 मई 2024 से 10 जुलाई 2024 तक भरे जाएंगे। आईटीआई में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्र नीचे दी गई जानकारी को देखकर आवेदन को भर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITI Admission 2024 Rajasthan

जो छात्र शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु राजस्थान के सरकारी आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए DTE, Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाईट https://dot.rajasthan.gov.in/ पर जाकर 10 जुलाई 2024 से पहले फॉर्म भर दे।

Admission Rajasthan ITI 2024-25
Organization DTE, Rajasthan 
Application Period15 May to 10 July 2024
Merit List Release16 July 2024
Seat Allotment20 July 2024
Reporting to Institutions25 to 31 July 2024
Educational QualificationMiddle School (8th) or Secondary (10th) examination
Age LimitMust be 14 years or above as of September 01, 2024
Application Fee₹200 (General category), ₹175 (SC/ST category)
Notification PDF Click Here 
Admission Schedule Click Here 
Official Website https://dot.rajasthan.gov.in/

राजस्थान आईटीआई प्रवेश 2024-25 के लिए आवेदन करते समय उमीदवार को जरूरी जानकारी के साथ में दस्तावेज अपलोड करने होंगे, इसके अलावा आपको आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। राजस्थान आईटीआई प्रवेश 2024-25 के लिए पात्रता को पूरा करने वाले उमीदवार जल्दी से अपना फॉर्म भर सकते है।

Rajasthan ITI Admission Process

जो छात्र राजस्थान आईटीआई 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते है, वो नीचे दी गई प्रक्रिया को देख सकते है:-

  • आवेदन फॉर्म:- उमीदवार 15 मई से 10 जुलाई 2024 तक आईटीआई के लिए आवेदन फॉर्म भर सकता है।
  • मेरिट सूची:- आवेदन फॉर्म भरने के बाद छात्रों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, इसके आधार से आपका चयन Rajasthan ITI में होगा। 16 जुलाई 2024 के आसपास Rajasthan ITI की मेरिट लिस्ट जारी होगी।
  • शीट:- मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद आपको शीटों का बटवारा किया जाता है। जो 20 जुलाई 2024 के आसपास जारी होगा।
  • जरूरी दस्तावेज ओर  शुल्क के साथ संस्थान की रिपोर्टिंग :- शीटों का आवटन जारी होने के बाद छात्र संस्थान में जाकर रेपोर्टिंग करनी होगी, ओर अपने कागजात ओर फीस जमा करानी होगी।

Rajasthan ITI Admission Eligibility Criteria

सरकारी ओर प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा।

सरकारी ओर प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है की उमीदवार 8वी ओर 10वी पास होना चाहिए ओर उसकी आयु 1 सितंबर 2024 से पहले 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

Read More:-

Rajasthan ITI Admission Form Fee

ITI trade courses के लिए सरकारी ओर प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश लेने हेतु आपको आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के छात्रों को फीस के रूप में ₹200 देने होने जबकि अन्य लोगों को 175 रुपए की राशि देनी होगी।

Read More:- UP B.Ed. Entrance Exam 2024- Application Form, Admit Card, Check Eligibility and Apply Online

Rajasthan ITI Admission 2024 जरूरी Documents 

राजस्थान आईटीआई 2024 में प्रवेश लेने के लिए आपको निम्नलिखित दसस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली है। जो इस प्रकार से है।

  • 10th Class Mark Sheet
  • Birth Certificate
  • Caste Certificate (if applicable)
  • Domicile Certificate
  • Transfer Certificate
  • Character Certificate
  • Income Certificate (if applicable)
  • Medical Fitness Certificate
  • Aadhar Card
  • Passport-sized Photographs
  • Parent’s/Guardian’s ID Proof
  • Migration Certificate (if applicable)
  • PWD Certificate (if applicable)

Rajasthan ITI Admission 2024 का फॉर्म कैसे भरे?/ ITI Admission 2024 Apply Online

ITI Admission 2024 Apply Online का फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करे।

  • सबसे पहले आपको sso पर जाना है।
  • इसके बाद Admission के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Rajasthan ITI 2024-25 पर क्लिक करना है।
  • जरूरी जानकारी को भरना है।
  • इसके बाद फीस का भुगतान करना है।
  • अपने दस्तावेज को अपलोड करना है।
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

To Get Relevant Information, Visit MGSU Homepage.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment