Magadh University Admission 2024, MU UG Admission Eligibility, Fee & Required Documents

Magadh University Admission 2024: Session 2024-28 के लिए Magadh University ने Admission 2024 के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। वे छात्र जो Session 2024-28 के लिए Admission लेना चाहते है, उनके लिए यह जानकारी बहुत जरूरी है। इसका notification Magadh यूनिवर्सिटी के द्वारा उनके Official पोर्टल पर 02 मई 2024 को जारी किया गया है। उमीदवार Magadh University Admission 2024 के बारे में सभी जानकारी की अपडेट इस पोस्ट से प्राप्त कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Magadh University Admission 2024 Online
Magadh University Admission 2024 Online

Magadh university pg admission 2024 merit list, magadh university pg admission 2024, magadh university pg admission 2024-26, Magadh university pg admission 2024 last date, magadh university pg admission 2024 merit list, Magadh university pg admission 2024 date, magadh university pg admission 2024-25, Magadh university pg admission 2024 fees

Magadh University Admission 2024

Magadh University जल्द ही उन छात्रों के लिए Admission फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है, जो अपनी पसंद के हिसाब से चार वर्षीय स्नातक डिग्री को पूरा करना चाहते है। अगर आप इस यूनिवर्सिटी के किसी भी कोर्स में Magadh University Admission 2024 लेना चाहते है , इसके लिए आप यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भर सकते है।

University NameMagadh University, Bodhgaya, Bihar
Admission Session2024-2028 के लिए
Degree DurationFour years
Scheme Choice Based Credit System (CBCS) से आवेदन कर सकते है
Available StreamsScience, Commerce, Arts सभी कोर्स के लिए
Eligibility CriteriaPassed or appeared for 12th Class examination with Science, Commerce, Arts, or Vocational stream
Notification Date02 May 2024
Application Date May 2024 to June 2024
Official Websitehttps://magadhonline.in/

कुछ पात्रता को पूरा करने के बाद सीबीसीएस योजना के लिए आप Magadh University Admission 2024 4-year BA, BSc, or BCom के लिए प्रवेश पा सकते है। आवेदन फॉर्म को भरने के लिए आपको अपनी सभी जानकारी देनी होती है। इसके अलावा आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होते है। इसके बाद आपको Official वेबसाईट के मदद से अपना परीक्षा शुल्क भी भर सकते है।

Magadh University UG (CBCS) Application Form 2024 Online

MU के द्वारा जल्द ही Magadh University Admission 2024  के लिए आवेदन फॉर्म भरे जाने वाले है। जिसका Notification यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जारी किया जाएगा। Choice Based Credit System के तहत छात्र Science, Commerce and Arts में चार साल की डिग्री को प्रात करने के लिए Online आवेदन कर सकते है।

Choice Based Credit System के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को सूचित किया जाता है, की वो अपना आवेदन भरते समय अपनी जानकारी का विवरण सही से भरे। नहीं तो आपको आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। उमीदवार छात्रों को इस बात की जांच कर लेनी चाहिए की उन्होंने आवेदन फॉर्म में दी जानकारी सही है, या फिर गलत, वरना आपका प्रवेश फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाएगा।

Magadh University Admission 2024 Required Documents

मगध यूनिवर्सिटी में Magadh University Admission 2024 UG/PG कोर्स के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली है। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

  • High School या क्लास 10वी की मार्कशीट
  • Intermediate या क्लास 12वी की मार्कशीट
  • पिछली स्कूल से जारी TC
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पात्र ओर मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • इसके अलावा जरूरी दस्तावेज अगर कोई हो तो

ये सभी दस्तावेज आपको Magadh University Admission 2024 में प्रवेश लेते समय काम आने वाले है। जिनकी बात हमने ऊपर पोस्ट में करी है।

Magadh University Admission 2024 Application Fee 

Magadh University के द्वारा आधिकारिक तोर पर Application Fee का खुलासा नहीं किया गया है। MU, Bodhgaya’s session 2024-2028 के किसी भी कोर्स में भाग लेने के लिए Application Fee के तोर पर हर category के आवेदन करता से ₹300 लिए जाने का अनुमान है। एक बार यूनिवर्सिटी की तरफ से इसकी घोषणा करने के बाद इसकी जानकारी की अपडेट आपको यहाँ मिल जाएगी।

Magadh University Admission 2024 Eligibility

यूनिवर्सिटी के किसी भी UG कोर्स में भाग लेने के लिए उमीदवार 12वी पास होना जरूरी है। परीक्षा को पास करने वाले सभी छात्र Magadh University Admission 2024 में प्रवेश ले सकते है। इसके अलावा BA डिग्री के लिए जरूरी है, आप 12वी में आर्ट्स सब्जेक्ट से पास हुये हो, इसके अलावा अगर आप BSC में प्रवेश लेना चाहते है। तो जरूरी है की आपने math या साइंस से 12वी पास की हो। ओर BCOM  में प्रवेश लेने के लिए 12th में Science- PCM,PCB या Commerce से किया हो।

Magadh University UG Admission 2024 Merit List 

जब आप 12वी पास करने के बाद किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेते है , तो आपका चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है। वैसे ही Magadh University UG Admission 2024 में लिए आवेदन करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। जिसके आधार पर आपको यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिया जाता है। मेरिट लिस्ट के बारे में कोई अपडेट आती है, तो आपको इसके बारे में सूचित कर दिया जाएगा। इसमे प्रवेश के लिए सबसे ज़्यादा जरूरी है, की आपके मार्क्स 12वी में अधिक होने चाहिए।

Magadh University Admission 2024 का आवेदन फॉर्म कैसे भरे?

Magadh University Admission 2024 का फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले यूनिवर्सिटी की Official वेबसाईट Magadhonline.in/ पर जाए।
  • इसके बाद Magadh University Admission 2024 के लिंक पर जाए।
  • Apply Online पर क्लिक करे।
  • अपनी सभी जानकारी को भरे।
  • अपने सभी कागजात ओर फोटो साइन को अपलोड करे।
  • प्रवेश शुल्क का भुगतान करे।
  • Submit के बटन पर क्लिक करे। ओर जानकारी के तोर पर इसका प्रिन्ट आउट निकाल ले।

इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से Magadh University Admission 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है।

University Official WebsiteMagadhonline.in
MU Admission Form 2024Apply Now

Magadh University UG Admission 2024 FAQs

Magadh University UG Admission 2024 कब शुरू होंगे?

फॉर्म जुलाई में शुरू किए जा सकते है।

Magadh University Admission 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको पोस्ट में दी है ।

Magadh University Admission 2024 मेरिट लिस्ट कब जारी होगी?

आवेदन फॉर्म भरने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment